498A और दहेज़ सम्बन्धी कानून के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
498A से कैसे बचे? झूठे दहेज़ मुक़दमो से कैसे बचे? जब हमने कोई दहेज़ माँगा ही नहीं तो पुलिस झूठा मुक़दमा कैसे दर्ज कर सकती है? 498A और दहेज़ सम्बन्धी कानून के बारे में अधिकतर पूछे जाने वाले सवालों में ये तीन सवाल सबसे ऊपर है.
उसकी वजह बहुत हद तक माननीय सुप्रीम कोर्ट उसकी वजह बहुत हद तक माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए कई निर्णय है | भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अर्नेश कुमार (ARNESH KUMAR JUDGMENT) का निर्णय सुनाये जाने के पश्चात से 498A में बड़े पैमाने पर परिवर्तन आया है । हाल ही में रिट याचिका (दिवानी)सं 73/2015, सोशल ऐक्शन फोरम फ़ॉर मानव अधिकार व अन्य वनाम यूनियन ऑफ़ इंडिया सपठित आपराधिक अपील सं 1265/2017 एवं रिट याचिका ( आपराधिक)सं 156/2017 के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय ने अपने प्रयासों से भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498A के रक्षात्मक उपायों को समझने एवं देखने के उपरांत राजेश शर्मा के निर्णय द्वारा परिवार कल्याण समिति की सिफ़ारिशो को समाप्त करते हुए भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498A के सन्दर्भ में विस्तृत विधिक समाधन किये।
इन सामयिक सुधारों या फिर कहो बदलावों की वजह से सहोदर और अब YouTube Live की साप्ताहिक बैठकों में मेरे समक्ष रखे जाने वाले प्रश्न भी बदल गये हैं । इसलिए मैंने निश्चीत किया कि उन सभी का संकलन करके सामान्य तरीके से प्रत्येक का उत्तर देने का प्रयास किया जाये जिससे कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498A को वर्तमान परिदृश्य में समझ के साथ प्रस्तुत किया जाय शायद मेरे पास इन सबसे 100% बचने का कोई उपाय नहीं है, फिर भी काफी कुछ किया जा सकता है |
498A (Section 85 BNS) के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या विवाह के सात वर्ष बाद 498A प्रस्तुत किया जा सकता है?
क्या 498A और दहेज़ उत्पीड़न एक ही है?
क्या घर की महिलाओं जैसे सास या ननद के ऊपर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया जा सकता है?
क्या 498A में पुलिस द्वारा मुझे बिना सूचना के गिरफ़्तार किया जा सकता है?
क्या एक रखैल किसी व्यक्ति और उसके परिवार पर 498A का आरोप लगा सकती है?
क्या 498A और घरेलू हिंसा का मुकदमा साथ साथ चल सकता है?
हां,चल सकता है । कोई विधिक प्रतिवंध नहीं है ।
क्या 498A में बेगुनाही की सम्भावना लागू होती है?
क्या मुझे 498A के सभी तारीखों पर उपस्थित होना है?
क्या 498A एम एल सी या पत्नी की मृत्यु के बिना भी विरचित किया जा सकता है?
क्या झूठे साक्ष्य का आधार होने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट को रद्द किया जा सकता है?
- यह कि न्यायालय को क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार नहीं है कि ।
- एवं यदि अभियोजन की कहानी को सही मानकर ग्रहण कर लिया जाए तो भी अपराध नहीं हुआ और दोष सिद्ध सम्भव नहीं है ।
- लगाये गये आरोप इतने असम्भव है कि एक प्रज्ञावान व्यक्ति विश्वास नहीं कर सकता है ।
- सम्पूर्ण अभियोजन दुर्भावनापूर्ण है ।
क्या मैं स्वयं 498A न्यायालय में लड़ सकता हूं?
क्या परिवार कल्याण समिति या इसकी जानकारी वैध होगी?
14 सितम्बर 2018 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के पश्चात मुझे अग्रिम जमानत के लिए कब प्रस्तुत करना चाहिए?
क्या जिला एवं सत्र न्यायाधीश 498A की कार्यवाही को रद्द करने में सक्षम है?
क्या स्त्रीधन की प्राप्ति के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज की जा सकती है?
क्या 14 सितंबर के निर्णय के पश्चात 498A विचारण का सामना कर रहे अप्रवासी भारतीयों को कोई फायदा होगा?
मेरे द्वारा उपरोक्त में मेरे समक्ष आये ज्यादातर प्रश्नों के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण दिया गया है। यदि आपको कोई अन्य प्रश्न के बारे में जानना हो जो कि उपरोक्त में वर्णित नहीं की गई हो तो आप इसके बारे में कमैन्ट सैक्शन में या मेरी EMAIL – info@shoneekapoor.com पर पूछ सकते हैं ।
12 Comments
Sir mere bhai par 498a or323 chal rha 1saal ho gya hai wo bilkul zooth hai sabhit karne ke liye mazboot avoidance bhi hai vo kaise court me pesh kare
Or divorce or bharan poshan ki file bhi chal rhi kya mazboot avoidance par in fill ko reject karwa sakte hai or une saja dilwa sakhte hai please help me
Aap 8010850498 par baat karein aur apne kagaz mail karein.
श्रीमान जी मेरा नाम अखिल कुमार है मैं ग्राम रघुनाथपुर थाना पिलखुवा जिला हापुड़ का रहने वाला हुं मेरी शादी ग्राम दस्तोई थाना नगर कोतवाली हापुड़ जिला हापुड़ निवासी कोमल के साथ 19 जून 2020 को हुई। मेरी पत्नी ने मुझे अपने घर बुलाकर अपने भाइयों तथा अपने पिता के साथ मिलकर मेरी हत्या के प्रयास किया। तथा मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मेरे शरीर पर 12 चोटे तथा हथेली पर सात टांके आए जिसको गंभीरता से लेते हुए मैंने उनके खिलाफ मुकदमा हापुड़ नगर कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा संख्या 401/2023 दर्ज कराया। नगर कोतवाली हापुड़ आकर मेरी पत्नी ने मुझे दहेज के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी तथा साफ शब्दों में कहा कि मेरे भाइयों के खिलाफ मुकदमा वापस लो, नहीं तो मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को दहेज के मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दूंगी। लेकिन मैंने अपने परिवार के भविष्य और अपने भविष्य को देखकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया क्योंकि यह लोग एक तरीके से क्रिमिनल टाइप के आदमी हैं आए दिन उनके दंगे फसाद होते रहते हैं मेरे सालों ने काफी बार मोहल्ले में और गांव में लड़कियों को भी छेड़ा है तथा पूरे परिवार का चाल चलन सही नहीं है।
माननीय अब मेरी पत्नी ने मुझ पर झूठा दहेज का केस दर्ज कर दिया है जिसमें उसने मेरे भाई पर उसका बलात्कार करना, छेड़छाड़ करना और मेरी छोटी बहन पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं जो बेबुनियाद हैं क्योंकि डेढ़ साल से मेरी पत्नी अपने घर पर रहती है मेरी मम्मी की पिटाई करके घर से सारी सोने चांदी की चीज और 50000 रूपये लेकर वह अपने घर पर भाग गई थी अपने घर पर चली गई थी इससे पहले वो मेरे साथ जयपुर रह रही थी। अब ना मेरे भाई कभी उसे घर गया है ना वह कभी जयपुर आया है तो छेड़छाड़ का तो सवाल पैदा नहीं होता है सर। जो I.O ऑफिसर हैं महिला थाना हापुड़ के श्री जयप्रकाश उपाध्याय वो इस मामले की जांच करने हमारे घर आए मोहल्ले में आए उन्होंने पूछा कि लड़कों का बिहेवियर कैसा है कैसा इनका आचरण है तथा उनको आसपास के लोगों ने बताया कि लड़के का सबका आचरण अच्छा है और यह जो उसकी पत्नी है यह लड़के के साथ ही उसके ही रहती थी।
कुछ लोग इस चीज का फायदा उठाकर मेरे पिताजी को धमका रहे हैं तथा उनसे 40000 से ₹50000 की डिमांड कर रहे हैं नही तो मेरे छोटे बहन भाई को फसाने की धमकी दे रहे हैं
अत: मेरा आपसे निवेदन है इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे की FIR को समाप्त किया जाए।
Kya aapne Police complaint kari thi jab aapke saath maar peet hui?
Mere Bhai ki wife violent nature ki hai..uske man ka na ho to police court ki dhamki deti hai h…Bhai ko provoke karti hai taki vo us se lade…maa ko ghr se bahar nikalne ki shart rakhi..Bhai ne nhi mani to usne Bareilly se saare gande cases laga diye..bhai aur mujh pr n mere pati pr…
Sab jhooth hai..iski guarantee hai..case chal raha h ..kya hum log isi ground pr divorce file karke hai? Aur alimony kitni Deni hoti hai?
Agr itni jankari mil Jaye to bahot help hogi
Aap office number 7428418261 par call karke appointment lein aur baat karein.
Mai rahne wala uttar pratesh ka hu aur maine pune se love mairrige yani cort me shadi ki 4 years ho gaye ab usne mujhpe pune me 498a 323 504 case kiya hai yahi rah kar. Uske baad pune ki police yaha u p akar mujhse aur mere mata pita se sine lekar notice diya jisme dhara uprokt darshaya hai aur 25 jun ko hmko bulaya hai kya hamare jane pe hamko police arest kar sakti hai krpa karke hame bataye
Kya aapko 41a ka notice mila hai?
Sir meri wife ne mere naam se or meri family’ k naam se 498a, 34 crpc Dhara lagi h. Or mujhe thane par bula rahe h kya me thane me present ho skta hu ya nahi… Or present hoota hu toh mujhe kese jamanat karna padegi
Tahnes se.
Aap jayein aur 41a notice lein police se. Link ko follow karein aur 41a ke baarey mein jaankari lein
https://www.shoneekapoor.com/41a-crpc/
Me 498a ki tarike jaldi karana chahta hu kya Karu kyunki mujhe pta h wo case jhootha h aur uske bad me divorce file karna chahta hu usi ground se jaldi se divorce mil sakta h mujhe.
Aur 498a ke bad bhi patni bar bar ghar me ghusti h to rokne ke liye kya kare.
Divorce file karne ke 498a ka khatam hona zaroori nahi hai.